गुमला, नवम्बर 26 -- गुमला, प्रतिनिधि। केओ कॉलेज के बीएड संकाय में बुधवार को संविधान दिवस पर विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ.दीपक प्रसाद ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर इसे सहेजकर रखने तथा उसके मूल्यों को जीवन में उतारने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के संयोजक डोमन राम ने संविधान के निर्माण,उसकी संरचना, नागरिकों के अधिकार-कर्तव्य तथा युवा पीढ़ी की संवैधानिक जिम्मेदारियों पर विस्तार से अपने विचार रखे।मौके पर विभाग के सभी प्राध्यापकगण प्रो. मंती कुमारी, प्रो. नीलम प्रतिमा मिंज, प्रो. सरिता टोप्पो, डॉ. सिलास डाहांगा, डॉ. रंजीत कुमार सिंह, प्रो. राजेश रंजन, प्रो. नीपेंद्र कुमार सेठ, डॉ. शैलेंद्र कुमार, प्रो. शिल्...