पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।संविधान दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने की। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रणाली के तहत बीएलओ और कर्मचारियों पर जबरन कार्यभार व दबाव डालकर शोषण किया जा रहा है। अब तक कई बीएलओ पीड़ित हैं। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एसआईआर सुपरवाइजर सुधीर कुमार की आत्महत्या आम घटना नहीं, बल्कि तानाशाही शासन का गंभीर उदाहरण है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी होकर इसका एक-एक हिसाब लेगी। मुख्य वक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसे महात्मा गांधी, नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपने खून-पसीने से सींचा है। युवा नेता एवं प्रवक्ता ...