हरिद्वार, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने बुधवार को आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी की। वक्ताओं ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से संघर्ष का संकल्प लेना चाहिए। गोष्ठी की अध्यक्षता कलीराम ने की। संचालन पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने किया। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग तथा जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में संविधान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग के मिलने से लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...