लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ। शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ की ओर से बुधवार को विधायक निवास पार्क रोड स्थित कार्यालय में संविधान दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई। शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव और डॉ. शहजाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। नेताओं ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए जरूरी है कि हम संविधान के मूल्यों और बाबासाहेब के सिद्धांतों को अपने आचरण में लागू करें तथा आपसी भाईचारा बनाए रखें। इस दौरान कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...