गंगापार, नवम्बर 26 -- विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें संविधान को अक्षुण रखने की शपथ ली गई और प्रस्तावना दोहराई गई। फूलपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में संविधान दिवस आयोजित कर शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित शपथ कार्यक्रम के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि हमारे देश के विद्वान मनीषियों ने समतामूलक संविधान की रचना की जिसमें सभी को समान अवसर दिये जाने के प्राविधान है। संविधान के बदौलत हो लोगों को जीवनयापन के साधन प्राप्त हुए। शपथ के बाद प्रस्तावना भी दोहराई गई। मौके पर अनिल मौर्य, धीरेन्द्र मौर्य, शिव बहादुर आदि मौजूद रहे। इसी तरह ढोकरी के प्रयाग पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संविधान अपने आप में अनू...