कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। संविधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन और डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्तागण को संविधान प्रदत्त दायित्वों और मूल कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। मण्डलायुक्त ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का मार्ग भी दिखाता है। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप कलेक्ट्रेट में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भेदभाव रहित सहायता करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। आम नागरिकों को उचित न्याय और राहत समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराना शासन की मंशा है, जिसका कड़ाई से अनुपालन प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को सुनिश्चित करना चाहिए।

हिंदी हिन्द...