जहानाबाद, नवम्बर 27 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार राय ने संविधान निर्माताओं के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक जीवन का मूलाधार है। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान को अंगीकृत किए जाने का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर है। डॉ. राय ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य तभी सार्थक होगा जब हम स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और पंथनिरपेक्षता जैसे संवैधानिक मूल्यों को अपने आचरण और दैनि...