प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- रानीगंज। तहसील में बुधवार को अधिवक्ता परिषद अवध तहसील इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले के अवध इकाई के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने की। तहसील में 21 नवंबर को आयोजित संविधान दिवस की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश, प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल दुबे और उप जिलाधिकारी विमल कुमार रहेंगे। बैठक में मंत्री विनीत शुक्ला, सदस्य विनोद गुप्ता, उदित गिरी और कार्यक्रम के संयोजक अजय ओझा, सह संयोजक आरजू गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके बाद परिषद के अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार मिश्र पप्पू, प्रमोद मिश्र, रविन्द्र मिश्र आदि लोगों से संपर्क करके कार्यक्रम की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...