लखनऊ, नवम्बर 26 -- गोंडा। संविधान दिवस पर देवीपाटन कमिश्नरेट में आयोजित किया गया, जहां अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, और उपस्थित कर्मचारियों ने संविधान की सामूहिक प्रस्तावना का वाचन किया। वहीं, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर एडीएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर हम सभी को संविधान के मूल्यों और आदर्शों को याद करना चाहिए। संविधान हमें अधिकार और कर्तव्य दोनों देता है और हमें इसका पालन करना चा...