वाराणसी, नवम्बर 27 -- वाराणसी। पांडेयपुर स्थित सुधाकर महिला शिक्षण संस्थान समूह में बुधवार को काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो. डीएन चतुर्वेदी की 104वीं जयंती और संविधान दिवस मनाया गया। अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डॉ. प्रभु नारायण दुबे ने किया। उन्होंने कहा कि प्रो. चतुर्वेदी ने सभी को एक सूत्र में पिरोए रखा। इस दौरान प्रो. श्रद्धानंद, प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय, एससी ब्रह्मचारी, प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने विचार रखे। धन्यवाद प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पांडेय ने दिया। इस अवसर पर प्रो. एसएन चतुर्वेदी, प्रो. अरविंद पांडेय, प्रो. सुरेन्द्र मिश्रा, प्रो. रमाशंकर त्रिपाठी, प्रो. मानवेन्द्र किशोर दास, डॉ. अजयेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...