औरंगाबाद, नवम्बर 26 -- जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में डीईओ सुरेंद्र कुमार ने सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे संविधान में निहित मूल्यों को अपनाकर अपना व्यक्तित्व समृद्ध करें और राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के प्रमुख विद्यालयों के छात्रों ने पुरानी जीटी रोड पर प्रभात फेरी निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने मध निषेध के प्रति सरकार के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रभात फेरी को डीईओ, डीपीओ और उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी के बाद सभी बच्चे विद्यालय परिसर में एक...