रामगढ़, नवम्बर 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए की गई। विद्यार्थियों को संविधान, उसके महत्व और देश में लागू नियम-कानूनों की जानकारी दी गई। मंच का संचालन शिक्षिका उषा सिंह ने किया। विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने छात्रों को संविधान की मूल भावनाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में अवगत कराया। शिक्षिका शाहीन नाज ने संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ कराते हुए बच्चों को उद्देशिका की भावना समझाई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने देश के कानून और नियमों का पालन करने तथा राष्ट्र का गौरव बढ़ाने की शपथ ली। कक्षा सात की छात्रा अवनी श्री ने संविधान पर प्रभावी भाषण प्रस्...