रामगढ़, नवम्बर 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय में शांतिधारा फ़ाउंडेशन के सौजन्य से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ आयोजित बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में फ़ाउंडेशन की ओर से महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओं, कर्मचारियों और छात्राओं को प्रस्तावना की प्रति प्रदान की गई। फ़ाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तावनाओं में से एक है, जो संविधान की आत्मा और सार को दर्शाती है। कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल ने संविधान को विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान बताते हुए कहा कि इसमें नागरिकों के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का विस्तृत उल्लेख है। उन्होंने सभी से अपने अधिकारों की जानकारी रखने और कर्तव्यों के पालन की अपील की। महाविद्य...