वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। वीडीए मुख्यालय में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने देश के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। पूर्ण बोरा ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते हुए संवैधानिक मूल्यों के अनुसार कार्य करने को कहा। इस दौरान अपर सचिव गुडाकेश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...