वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का पालन भी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान नागरिक अधिकारों का संरक्षक और कर्तव्यों का मार्गदर्शक है। राष्ट्रनिर्माण की भावना से कराया अवगत संविधान दिवस पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों और उनमें निहित राष्ट्रनिर्माण की भावना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें एक सार्व...