कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- कुशीनगर, हिटी। तरयासुजान थाना क्षेत्र के मठिया श्रीराम गांव निवासी समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी को संविधान दिवस पखवारा पर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया परिसर नई दिल्ली में सामाजिक व संवैधानिक जागरूकता कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकार्ड एसोसिएशन के सचिव निखिल जैन व बार एसोसिएशन की सचिव प्रज्ञा बघेल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डीके पाठक व विकास पांडेय सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। डॉ. तिवारी ने कार्यक्रम में अधिवक्ताओं व कानून के छात्रों के बीच संविधान की एक हजार प्रतियां वितरित की। वे पिछले छह वर्षों से संविधान जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...