भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। भारतीय संविधान गरीबों को सांस, हक एवं अधिकार दिलाने का काम करता है। बाबा साहब डा. बीआर आंबेडकर के बताए रास्तों पर सही मायनों में चलने का काम अधिवक्ता ही करते हैं। उक्त बातें बुधवार को सांसद भदोही डा. विनोद कुमार बिंद ने भदोही तहसील मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कहीं। सांसद ने जिले के सर्वांगीण विकास में हर संभव सहयोग की बात कही। कहा कि पूरा प्रयास करेंगे कि तहसील में हाल का निर्माण हो जाए। विधायक भदोही जाहिद बेग ने पुस्तकालय निर्माण कराने का ऐलान किया। ब्लाक प्रमुख औराई बृज मोहन उर्फ विकास मिश्रा ने 50 कुर्सियां देने का ऐलान किया। अतिथियों ने अधिवक्ताओं को गरीबों, जरूरतमंदों को न्याय दिलाने का आह्वान किया। ताकि सच्चे भारत एवं समाज का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार जायस...