मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मैनपुरी, करहल में एसआईआर की बैठक करने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जो संविधान को बदलने की कोशिश करेगा वह खुद मिट जाएगा। अधिकारी ईमानदार बनेंगे तो बीजेपी और आरएसएस के लोग उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। उन्होंने कोडिनयुक्त सिरप के मामले को हजारों करोड़ का घोटाला करार दिया और कहा कि यदि इसकी निष्पक्ष जांच हो जाए तो उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो सकता है। केंद्र के लोग यूपी के लोगों को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पूर्वांचल का एक माफिया और प्रदेश सरकार का एक अधिकारी शामिल है। मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ एक व्यक्ति यह धंधा करवा रहा था। बिहार में शराबबंदी है और इस सिरप को शराब के रूप में ही प्रयोग किया जाता है। इसलिए यह हजारों करोड़ के घपले का मामला ...