मुरादाबाद, जनवरी 30 -- महानगर समाजवादी पार्टी द्वारा अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार को उड़पुड़ा पचपेड़ा सेक्टर में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इकबाल हुसैन अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहेब के संविधान को नष्ट करने में लगी है। समाजवादी पार्टी संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संविधान को बचाने के लिए पीडीए का सूत्र अपनाया है। हमारा दायित्व बनता है कि हम संविधान को बचाएं। प्रदेश में पिछड़े-दलित और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए जन-जन के बीच जाकर जागरूक करेंगे। संविधान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस मौके पर लालू परवेज, अहमद‌ मुरादाबादी, नासिर भाई, हाजी राशिद, मुमताज़, हाजी शौकत आदि लोग मौजूद रहे।...