चम्पावत, अप्रैल 29 -- -भाजपा प्रदेश मंत्री ने कांग्रेस के दुष्प्रचार को लेकर बोला हमला चम्पावत, संवाददाता। भाजपा प्रदेश मंत्री और चम्पावत के जिला प्रभारी विकास शर्मा ने कांग्रेस की देहरादून में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जिला कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने कांग्रेस को संविधान की चिंता छोड़ अपनी पार्टी की चिंता करने की नसीहत दी। चम्पावत में मंगलवार को भाजपा प्रदेश मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता की। कहा कि पिछले कुछ साल से कांग्रेस संविधान को लेकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को इसका जवाब भी दे चुकी है। कहा कि कांग्रेस के शासन में संविधान से छेड़छाड़ की गई। कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में भी शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलने के लिए 1985 में संव...