भोपाल, जनवरी 26 -- कांग्रेस ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोपी मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराए जाने को लेकर सोमवार को भाजपा पर निशाना साधा। सुप्रीम कोर्ट ने 19 जनवरी को राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि वह कर्नल कुरैशी के बारे में विवादित टिप्पणियों के लिए शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर दो सप्ताह में फैसला करे। इससे पहले, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले में विजय शाह को फटकार लगाई थी और पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। विजय शाह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने गृह जिले खंडवा के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी भी ली। विजय शाह के पास जनजातीय कार्य विभाग, लोक परिसंपत्ति ...