मऊ, जून 25 -- दुबारी। मधुबन विधानसभा क्षेत्र के रामसुंदर पांडेय इंटर कालेज के प्रांगण में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक गाजीपुर एवं जिला प्रभारी अमिताभ अनिल दूबे ने कहा कि भाजपा लगातार संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं का राजनीतिकरण कर संविधान को खतरे में डाल रही है। दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का हक, अधिकार समाप्त किया जा रहा है। कहा कि सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश के संविधान को बचाने के लिए कृत संकल्पित है। पूर्व विधायक अमरेश चंद पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया, जाति जनगणना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को घेरा। वहीं भाजपा सरकार ने पांच किलो फ्री राशन देकर डीजल, पेट्रोल, खाद,...