सिद्धार्थ, जून 11 -- सिद्धार्थनगर। भाजपा सरकार लगातार बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। ये बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित है। यह संविधान हम सबको समानता, सम्मान व अधिकारों की गारंटी देता है। कांग्रेस इसका सम्मान करती है और इसके संरक्षण के लिए हर संभव बलिदान को तैयार है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव नादिर सलाम ने कहा कि आजादी के बाद संविधान ने भारत को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। जो ताकतें इस एकता को तोड़ना चाहती हैं वे संविधान को ही निशाना बना रही हैं लेकिन कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...