कानपुर, फरवरी 15 -- कानपुर। बाबा साहब और उनके संविधान को अपमानित करने वालों को पीडीए मिशन सत्ता से हटा देगा। यह बातें लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने कही। शनिवार को वह समाजवादी पार्टी महानगर के पीडीए पंचायत कार्यक्रम को 20वें दिन संबोधित कर रहे थे। पीडीए पंचायत मीरपुर तलव्वा रेल बाजार में शाम को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने की। हाजी फजल महमूद कहा कि यह पंचायत 27 फरवरी तक चलेगी। शहर के 78 वार्डों में संविधान की रक्षा एवं उनके अधिकारों को लेकर जनता को जागरूक की ओर बढ़ रही है। पीडीए पंचायत कार्यक्रम के संयोजक मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष शादाब आलम एवं लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीपक खोटे रहे। इस मौके पर प्रदेश सचिव केके शुक्ला, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ...