मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। संविधान दिवस पर बुधवार को विभिन्न कॉलेजों में व्याख्यान व सेमिनार का आयोजन हुआ। बीआरएबीयू के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की। कुलपति ने कहा कि छात्र और शिक्षक संविधान की बातों को अपने आचरण में उतारें। मुख्य वक्ता पटना विवि के प्रो. आरपी राही ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। मुख्य अतिथि नगर विधायक रंजन कुमार ने कहा कि वह सामान्य नागरिक से विधायक तक संविधान की वजह से ही बन सके हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम कुमारी ने कहा कि भारतीय संविधान लोकतंत्र की आधारशिला है। इस मौके पर प्रो. विपिन कुमार राय ने संविधान के पालन की शपथ दिलाई। प्रो. आरके चौधरी, प्रो. वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. सुनील कुमार, डॉ. कांते...