ललितपुर, जनवरी 28 -- ललितपुर। रविवार को जनपद में भव्यता के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व क्रांतिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करके सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों में आन बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की प्रात: घंटाघर स्थित महात्मा गांधी बापू, चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर जिलाधिकारी ने माल्यार्पण किया। इसके बाद वह कोतवाल निवास तिराहा स्थित सरदार बल्लभभाई पटेल, जेल चौराहा के पास डाक्टर भीमराव अंबेडकर, तुवन चौराहा स्थित महारानी अवंतीबाई, महारानी लक्ष्मीबाई, पंडित परमानंद की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके उनके संघर्ष को याद किया गया। स्कूलों के बच्चों ने एक प्रभात फेरी निकाली। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, सीएमओ आफिस ...