बलिया, फरवरी 26 -- बलिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर और उनके बनाए संविधान जिस पर देश की नींव टिकी है, उसे समाप्त करने पर तुली है। कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों से लड़कर देश की आजादी ली है, संविधान को इतनी आसानी से समाप्त नहीं होने देंगे। बताया कि हम संविधान की रक्षा तथा महात्मा गांधी और डॉ. अम्बेडकर के सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं। इस मौके पर सुशील श्रीवास्तव, जनार्दन उपाध्याय, संतोष चौबे, राजेन्द्र चौधरी, उषा सिंह, अखिलेश कनौजिया, राजनरायण उपाध्याय, विरेश तिवारी, पुनीत पाठक, जैनेन्द्र पांडेय, रुपेश चौबे, अभिजीत तिवारी सत्यम, खजांची राय, सत्य प्रकाश मुन्न...