बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- श्री स्वामी दयाल भटनागर लॉ कॉलेज में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज सचिव नितिन भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर किया।प्रतियोगिता में छात्रों ने संविधान के महत्व और इसके मूलभूत मूल्यों पर विचार व्यक्त किए।सचिव नितिन भटनागर ने कहा कि संविधान दिवस देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।उन्होंने छात्रों को संविधान के मूलभूत मूल्यों को अपने और देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। संचालन प्रोफेसर मनीषी शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर देवकी रानी, निधि सिंह, संजना सिंह,पायल भटनागर आदि उपस्थित रहे।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा नीरू एलएलबी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।जिसे 1500 रुपये का पुरस्कार दिया गया।द्वितीय स्थान सरगम बीएएलएलब...