रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- किच्छा। राजकीय महाविद्यालय किच्छा में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर वंदे मातरम की महत्ता और संविधान दिवस की उपयोगिता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. राजीव रतन ने कहा कि संविधान हर नागरिक के जीवन का आधार है और सभी को इसके मूल्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रकाश चंद्र भट्ट एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. उमराव सिंह ने कहा कि संविधान नागरिकों को दायित्व निभाने और देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में एनएसएस कैंप भी आयोजित हुआ। प्राध्यापक, कार्मिक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...