संभल, नवम्बर 14 -- चन्दौसी। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि हम राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी नागरिक को इसे गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, क्योंकि संविधान हर व्यक्ति को स्वतंत्रता देता है। वे गुरुवार को चंदौसी स्थित शहीद भगत सिंह कॉलोनी में महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष संगीता यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। संगीता यादव ने सांसद का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। सांसद ने दिल्ली आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। इस मौके पर डॉ. हरवंश सिंह यादव...