अलीगढ़, जनवरी 29 -- फोटो.. अलीगढ़। समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से शहर विधानसभा के शीशिया पड़ा में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़े दलित अल्पसंख्यक पर जो अत्याचार कर रही है समाजवादी पार्टी अब बर्दाश्त नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी ने हमेशा दलित पिछड़े अल्पसंख्यक मजदूर छात्र नोजवान की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी है। संचालन करते हुए जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है उसी के अनुरूप सरकार को काम करना चाहिए। सरकार संविधान के विपरीत काम करेगी तो इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर आमिर आबिद, इरफान खान,अज़ीम अब्बासी,ज़ुबैर गाज़ी, राकेश यादव, आरती सिंह, रहीस गाज़ी, साजिद अंसारी, बॉबी खान, हरीश माहौर, इज़हार अहमद, अब्दुल मुत्तलिब ...