बगहा, नवम्बर 25 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय हमारे संविधान में नागरिकों के लिए अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख है ऐसे में देश के सभी नागरिकों को संवैधानिक अधिकारियों का उपयोग करने के साथ-साथ उसके कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। उक्त बातें एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने मंगलवार को संविधान दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ प्रदीप ने कहा कि हर व्यक्ति को संविधान के अधिकारों और कर्तव्य की जानकारी होनी चाहिए। तभी वह अपने हक और अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ सकता है। डॉ योगेंद्र ने कहा कि हमारे संविधान को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की देखरेख में बनाया गया। वे प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। भारत के हर नागरिक को संविधान का पालन करने के साथ-साथ उसके कर्तव्यों का अनुपालन करना चाहिए। देश में संविध...