आरा, नवम्बर 26 -- आरा। निज प्रतिनिधि संविधान दिवस पर शहर समेत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। शैक्षणिक संस्थानों में संगोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के बीच हुआ हुआ। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मौके पर डॉ चिंटू, डॉ लक्ष्मी कुमारी, शोधार्थी विनोद कुमार यादव, ज्योति प्रकाश, अमन कुमार, आकिब मुर्तजा, सुधीर कुमार पाण्डेय, सोनु कुमार एवं अन्य ने संविधान के महत्व का वर्णन किया।अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो कुंदन कुमार सिंह ने भारतीय संविधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में शामिल...