धनबाद, नवम्बर 27 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को ब्लॉक-दो क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में महाप्रबंधक कुमार रंजीव की अध्यक्षता में कर्मियों ने सामूहिक रूप से संविधान की उद्देशिका पढ़ी। मौके उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक ने संविधान की मूल भावना, समानता के अधिकारों, कर्तव्यों व एक सच्चे नागरिक के रूप में देश के प्रति उत्तरदायित्वों के निर्वहन के बारे में जानकारी दी। मौके पर महाप्रबंधक ने संविधान में निहित मूलभूत सिद्धांतों, मूल कर्तव्यों तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को अपने जीवन के साथ कार्यस्थल पर अपनाने व आत्मसात करने का आह्वान किया। महाप्रबंधक ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। मौके पर बड़ी संख्या में...