गोरखपुर, जुलाई 26 -- समाजवादी पार्टी ने मनाया संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को प्रदेश में मान स्तंभ स्थापना दिवस मनाया। जिले में तारामंडल स्थित एक मैरेज हाउस में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा। संविधान ढाल है। संविधान ही कवच है। भाजपा सरकार सरकारी नौकरियों को खत्म कर संविदा व आउटसोर्सिंग पर नौकरियां दे रही हैं। जिससे आरक्षण व संविधान खतरे में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी कम्पनियों का निजीकरण कर रही है। नौकरियों में आरक्षण का अमल न कर उसे समाप्त कर रही है। प्रदेश में बिजली विभाग को व्यवसाईयों के हाथ बेचा जा रहा है। यह सरकार...