सिमडेगा, नवम्बर 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बुधवार को पीएम श्री उर्दू उच्च विद्यालय खैरनटोली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को कानून,उनके अधिकारों तथा निःशुल्क विधिक सहायता की उपलब्धता के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य रेहान अजीज ने आगंतुकों का स्वागत कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को कम उम्र में ही कानूनी जानकारी देना समय की जरूरत है,ताकि वे आत्मनिर्भर और सजग नागरिक बन सकें। शिविर में प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने 26 नवंबर को मनाए जाने वाले संविधान दिवस के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह दिन हमें संविधान निर्माताओं...