लखनऊ, दिसम्बर 6 -- डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि संविधान की रक्षा ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हमें डा. अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए उनके आदर्शों को जनजन तक पहुंचाना होगा। कांग्रेस में अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन और बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि डा. अंबेडकर का जीवन दलितों के उत्थान की गाथा है। उन्होंने सत्ता, समाज और संरचना तीनों स्तरों पर बदलाव की लड़ाई लड़ी। प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि डा. अंबेडकर सिर्फ संविधान के शिल्पकार ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता, मानवाधिकार और शिक्षा के सबसे बड़े अगुआ थे। पार्टी के राष्ट्रीय ...