कन्नौज, दिसम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पुराना सौरिख बस स्टॉप स्थित कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस विचार मंच के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय जन आंदोलन फ्रंट के प्रदेश सचिव विनोद कुमार दुबे ने कहा कि संविधान की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। अंबेडकर जी ने देश को संविधान देकर समता, स्वतंत्रता और न्याय का मार्ग दिखाया। आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, हमें एकजुट होकर इसकी रक्षा करनी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शाकिर हुसैन ने कहा कि बाबा साहब का सपना समावेशी भारत था। कुछ ताकतें संविधान को कमजोर करना चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस और जनता मिलकर उनकी हर साजिश को नाकाम करेगी। संविधान ही हमारी एकता की गारंटी है। इस मौके पर आसाराम यादव, ...