सुल्तानपुर, दिसम्बर 3 -- सुलतानपुर, संवाददाता। देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में बुधवार को मनाई गई। जिला जज सुनील कुमार ने कहा कि संविधान की रक्षा जजों और वकीलों का सामूहिक दायित्व है। दीवानी के अधिवक्ता सभागार में बुधवार को एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद दुबे, बार अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह राजा व अन्य अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर वरिष्ठ वकीलों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला जज सुनील कुमार ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना और मूल भावना की रक्षा का दायित्व जजों और वकीलों पर है जिन्हें अपनी जिम्मेदारी मजबूती से निभानी होगी। अरविन्द सिंह राजा ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन दृष्टा...