चतरा, जनवरी 15 -- चतरा प्रतिनिधि। भारत के संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समानता की रक्षा को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। यह आंदोलन आरएसएसझ्रबीजेपी पर बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति षड्यंत्रपूर्वक रद्द करने का आरोप लगाते हुए शुरू किया जा रहा है। आंदोलन में देशभर के साथ-साथ चतरा जिला भी सक्रिय भागीदारी करेगा। इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का नेतृत्व भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वामन मेश्राम करेंगे, जबकि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी विकास पटेल सह-नेतृत्व की भूमिका निभाएंगे। भारत मुक्ति मोर्चा की चतरा जिला इकाई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह आंदोलन संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष होगा।चरणबद्ध आंदोलन ...