देवरिया, मई 28 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारत के संविधान का निर्माण देश के मनीषियों ने बड़े ही त्याग के बाद समाज के दबे कुचले, वंचित ,दलितों व पिछड़ों को समाज में उनकी बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया है। यदि संविधान पर कोई खतरा आता है तो इसकी रक्षा के लिए हर कांग्रेसी कुर्बानी देने को तैयार है। उक्त बातें सलेमपुर क्षेत्र के बरठा चौराहे पर बुधवार को अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि आज भाजपा इसी संविधान को बदलने के लिए परेशान है। लेकिन राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भाजपा के मंसूबो को सफल नहीं होने देगी।आज देश के कमजोर तबके की लड़ाई केवल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ही लड़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जातीय ज...