बिहारशरीफ, जून 30 -- बाराखूर्द गांव में संविधान जागृति शिविर का आयोजन फोटो: बामसेफ: बाराखूर्द गांव में सोमवार को संविधान जागृति शिविर में बामसेफ के सदस्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बाराखुर्द (डीह) गांव में मूल निवासी संघ बामसेफ की ओर से संविधान जागृति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक आलोक कुमार ने एससी-एसटी व धर्मांतरित अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर मूल निवासियों को पहचान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी। समाज की समस्याओं पर चर्चा करते हुए इसके समाधान की दिशा में सही कदम उठाने की पहल करने पर बल दिया। संघ के राजेश कुमार रमन ने कहा कि मूल निवासियों को पहनी पहचान को बरकरार रखने की जरूरत है। बदलते माहौल में संविधान की रक्षा करने के लिए एकजुटता दिखानी होगी। संघ क...