जहानाबाद, जून 16 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। शहर के एक रेस्ट हाउस में सामाजिक न्याय आंदोलन के तहत बचाओ संविधान बदलो बिहार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में चर्चित लेखक डॉ लक्ष्मण यादव, सामाजिक आंदोलन के संयोजक रिंकू यादव, कुमार अभय राज, सत्येंद्र दास, जिला पार्षद राजद नेत्री आभा रानी, वार्ड संघ के अध्यक्ष संजय यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और अपनी बात कही। मंच का संचालन राजेश कुमार सिंह एवं सुबोध यादव द्वारा किया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन संतोष आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि बहुत ही अफसोस की बात है कि इस देश के लोगों से ही देश के संविधान को खतरा है जो इस देश के लिए ठीक नहीं। इसके लिए हम सबको आवाज उठाना होगा। क्योंकि बार-बार यह कहना कि अबकी बार 400 पार यही संदेश देता है जो देश के लिए खत...