रामपुर, दिसम्बर 7 -- संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसियों ने एक भव्य स्मृति सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने 14 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस रैली का संदर्भ देते हुए कहा कि वोट चोरों को गद्दी छोड़ने पर मजबूर करना होगा। दिल्ली की यह रैली देश की दिशा तय करेगी और इसे हर हाल में कामयाब बनाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि आज संगठन को मजबूती से खड़ा करने का समय है। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक कांग्रेसी पर है। बाबा साहब के आदर्शों और संघर्षों से प्रेरणा लेकर हम सभी को संगठित होकर लोकतंत्र को मजबूत करना होगा। हमारी एकजुटता...