मधुबनी, नवम्बर 26 -- मधुबनी,निज संवाददाता। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को समाहरणालय के सामने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास जिला प्रशासन की ओर से एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम आनंद शर्मा के नेतृत्व में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा और उसके आदर्शों व मूल्यों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। संकल्प के दौरान सभी ने यह दोहराया कि 'हम भारत के लोग' एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के निर्माण एवं उसे मजबूत बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विश्वास-उपासना का अधिकार और अवसर की समानता जैसे सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का प्रण उपस्थित लोगों ने लिया। कार्यक्रम को...