बाराबंकी, जुलाई 30 -- निन्दूरा। विकास खंड निन्दूरा क्षेत्र के धन्नाग तीर्थ पर मंगलवार को सपा दलित,पिछड़ा अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर सुनील यादव ने की। सम्मेलन में राष्ट्रीय महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि संविधान की मूल भावना को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिरोध जरूरी है। पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने कहा कि छात्र, गरीब और किसान के हितों की रक्षा के लिए संगठित जनआंदोलन की आवश्यकता है। इस मौके पर नेहा यादव, पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव सीतापुर, छत्रपाल यादव, राकेश यादव, मंदिर के महंत बाबा विक्रम दास, सुजीत यादव और सुरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...