पिथौरागढ़, नवम्बर 26 -- जनपद में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी तथा संविधान की रक्षा और अपने मौलिक कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली। बुधवार को जिला सभागार में डीएम आशीष भटगांई ने संविधान की शपथ ली। डॉ.भीमराव आम्बेडकर समिति की ओर से अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोपाल राम सिरौला व डॉ.महेश मुरारी ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने बाबा साहेब के निर्मित संविधान की मूल भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व गांवों तक जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। डॉ. मुरारी ने आम्बेडकर के त्याग व बलिदान को याद करते हुए भारतीय संविधाान में लगे समय की जानकारी दी। कहा कि भारत का संविधान बनाने से पूर्व कई देशों के संविधान का अध्ययन किया गया। इस दौ...