जहानाबाद, मई 17 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन विधेयक के विरुद्ध शनिवार को शहर के ईदगाह मैदान में सभा की गई। सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की हुकूमत ने जो वक़्फ़ संशोधन एक्ट पास किया है वो संविधान के विरुद्ध है। हम उस एक्ट का खंडन करते हैं। सभा की अध्यक्षता इदारा ए शरिया जहानाबाद के काजी ए शरीयत हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अज़हर खां मिस्बाही ने की। सभा में इमारते शरिया जामिय तुल उलमा और दूसरी तंज़ीमो के अलावा हर समुदाय के इंसाफ पसंद और सैकुलर ज़हन के लोग शामिल हुए। सभा को सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक सुदय यादव, सतीश दास, एजाज़ खां एडवोकेट, आभा रामी, सुमन कुमारी, इश्तियाक खां, फत्तू खां, पप्पु, माले के जिला सचिव रामाधार सिंह, ज़ैनब खातून, इक़बाल लीडर, तारीक़ फ़तह आदि ने संबोधित किया। बाद मे ज़िलाधिकारी को मेमोरेंडम भी दिया गया...