फतेहपुर, नवम्बर 26 -- फतेहपुर। ज्वालागंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में संविधान दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसआईआर को सोचा समझा गुजराती खेल करार देने के साथ ही देश को तिलस्म में फंसा करार दिया गया। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना से ही मौजूदा भाजपा सरकार हट चुकी है। सरकार के कामों से संविधान में उल्लिखित प्रस्तावना महत्व हीन सी नजर आती है। कहा कि संविधान में दर्ज समाजवादी व धर्म निरपेक्ष शब्द वर्तमान में औचित्य हीन से हो चुके हैं। भाजपा ने हिन्दू, मुस्लिम के बाद अब हिंदुओं को भी आपस में तोड़ने का प्रयास कर शुरू कर दिया है जो देश के लिए घातक है। कहा कि एसआईआर के लिए महज 19 दिन का समय दिए जाने से चुनाव आयोग की खानापूर्ति स्पष्ट हो रही है। ऐसा लगता है मानों खानापूर्ति करते हुए वोट काटने का खेल ...