लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। बसपा सुप्रीमो मायावती ने संविधान की प्रस्तावना से सोशलिज्म और सेक्युलरिज्म शब्द नहीं हटाने के केंद्र के बयान का स्वागत किया है। मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर लंबी पोस्ट लिख कर मोदी सरकार की सराहना की। कहा कि देश के कानून मंत्री ने संसद में भरोसा दिया कि संविधान की प्रस्तावना से सेक्युलरिज़्म (धर्मनिरपेक्षता) आदि शब्द हटाने सम्बंधी सरकार की ना कोई नीयत है और ना ही ऐसा कुछ विचाराधीन है। यह उचित एवं सराहनीय है। दुनिया भर में उन सभी लोगों के लिए राहत की ख़बर है व अच्छा आश्वासन है। लोग बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के संविधान में इस प्रकार के किसी भी अनुचित बदलाव या छेड़छाड़ के पूरी तरह विरुद्ध हैं तथा ऐसी उठने वाली ग़लत माँग को लेकर चिन्तित भी थे। मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार ने संविधान को लेकर ता...